back to top

बॉलीवुड प्रतिक्रिया लोकसभा 2019: बॉलीवुड सितारों ने भाजपा को दी बधाई

मुम्बई। लोकसभा चुनाव 2019 में बहुमत की ओर बढ़ रही भाजपा को बॉलीवुड के कई सितारों ने बधाई दी है। सनी देओल, उर्मिला मातोंडकर, शत्रुघ्न सिन्हा, प्रकाश राज, हेमा मालिनी जैसे सितारे चुनावी मैदान में भी हैं। गुरदासपुर से भाजपा के उम्मीदवार सनी देओल 82,000 वोटों से आगे चल रहे हैं।

वहीं कांग्रेस में हाल ही में शामिल हुई उर्मिला मातोंडकर बड़े अंतर से भाजपा उम्मीदवार गोपाल शेट्टी से पीछे चल रही हैं। गुजरे जमाने के मशहूर फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र ने ट्विटर पर बेटे सनी और मोदी की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा, फकीर बादशाह मोदी जी, धरती पुत्र सनी देओल बधाई हो। अच्छे दिन यकीनन आएंगे। धर्मेन्द्र ने ट्वीट कर पत्नी हेमा मालिनी को भी जीत की बधाई दी।

हालांकि दोनों ही सीटों पर नतीजों की घोषणा नहीं की गई, पर दोनों ही बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं। राजनीति पारी शुरू करने की योजना बना रहे अभिनेता रजनीकांत ने भी मोदी को जीत पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, माननीय नरेन्द्र मोदी जी दिल से शुभकामनाएं… आप ने कर दिखाया। निर्माता एकता कपूर ने भी अपने बेटे रावी के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, अमेठी पर सबकी नजरे हैं, हम अपनी आंटी (स्मृति ईरानी) के समर्थन में हैं।

अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर करीब 20 हजार मतों की बढ़त बना ली है। फिल्मकार शेखर कपूर, हंसल मेहता ने भी मोदी और भाजपा को बधाई दी। अभिनेता दीपक डोब्रियाल ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए लिखा, भाजपा की विशाल जीत के लिए सारे विपक्ष को बधाई। आप सबके सहयोग के बिना ए जीत लगभग नामुमकिन थी। इस बीच, टीवी के मशहूर एंकर अर्नब गोस्वामी के गलती से सनी देओल की जगह सनी लियोनी बोलने पर ट्विटर पर सनी लियोनी का नाम ट्रेन्ड करने लगा और अर्नब की वह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

RELATED ARTICLES

घर पर अकेली देख बच्ची को पड़ोसी ने बनाया हवस का शिकार, हालत गंभीर

डिंडोरी (मध्यप्रदेश). मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में छह वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार करने के आरोप में उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति...

Hariyana : नतीजों से एक दिन पहले हुड्डा ने फिर कहा- न मैं टायर्ड हूं न रिटायर्ड

नयी दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फिर कहा कि वह न तो टायर्ड...

PM मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू का गर्मजोशी से किया स्वागत, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर होगी चर्चा

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से सोमवार को मुलाकात की और पिछले साल खराब दौर से गुजरने के...

Latest Articles