लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को कहा कि भाजपा का वास्तविक अर्थ धन्नासेठों का विकास है। मायावती ने ट्वीट कर कहा, बीजेपी के दावे व वादे- केवल हवाहवाई … इनकी घोषणायें-जनता की आँखों में धूल झोंकने वाले। उन्होंने कहा, बीजेपी के आँकड़े-सफेद झूठ। बीजेपी की सरकारें-झूठ व नाटकबाजी की सरताज।
बीजेपी के दावे व वादे- केवल हवाहवाई
इनकीे घोषणायें-जनता की आँखों में धूल झोंकने वाले
बीजेपी के आँकड़े-सफेद झूठ
बीजेपी की सरकारें-झूठ व नाटकबाजी की सरताज
इनके नेतागण-नम्बर 1 के जुमलेबाज
बीजेपी का सही अर्थ-केवल धन्नासेठों का विकास
अर्थात जनता की पुकार नो मोर गरीब-विरोधी मोदी सरकार— Mayawati (@Mayawati) April 27, 2019
इनके नेतागण-नम्बर एक के जुमलेबाज …
इनके नेतागण-नम्बर एक के जुमलेबाज … बीजेपी का सही अर्थ-केवल धन्नासेठों का विकास अर्थात जनता की पुकार नो मोर गरीब-विरोधी मोदी सरकार। एक अन्य ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने सवाल किया, केन्द्र व यूपी में भी बीजेपी की सरकार होने के बावजूद यूपी की अति-गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन का चेहरा अबतक थोड़ा भी क्यों नहीं बदला है ? उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्या नजÞर मिलाकर इसका जवाब जनता को दे पायेंगे ? दूसरों को बुरा कहने के आदी वे अपनी गिरेबान में झांक कर क्यों नहीं देखना चाहते हैं ?
केन्द्र व यूपी में भी बीजेपी की सरकार होने के बावजूद यूपी की अति-गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन का चेहरा अबतक थोड़ा भी क्यों नहीं बदला है? पीएम श्री मोदी क्या नज़र मिलाकर इसका जवाब जनता को दे पायेंगे? दूसरों को बुरा कहने के आदी वे अपने गिरेबान में झांक कर क्यों नहीं देखना चाहते हैं?
— Mayawati (@Mayawati) April 27, 2019