back to top

भाजपा का सही अर्थ-धन्नासेठों का विकास: बसपा सुप्रीमो मायावती

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को कहा कि भाजपा का वास्तविक अर्थ धन्नासेठों का विकास है। मायावती ने ट्वीट कर कहा, बीजेपी के दावे व वादे- केवल हवाहवाई … इनकी घोषणायें-जनता की आँखों में धूल झोंकने वाले। उन्होंने कहा, बीजेपी के आँकड़े-सफेद झूठ। बीजेपी की सरकारें-झूठ व नाटकबाजी की सरताज।

इनके नेतागण-नम्बर एक के जुमलेबाज …

इनके नेतागण-नम्बर एक के जुमलेबाज … बीजेपी का सही अर्थ-केवल धन्नासेठों का विकास अर्थात जनता की पुकार नो मोर गरीब-विरोधी मोदी सरकार। एक अन्य ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने सवाल किया, केन्द्र व यूपी में भी बीजेपी की सरकार होने के बावजूद यूपी की अति-गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन का चेहरा अबतक थोड़ा भी क्यों नहीं बदला है ? उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्या नजÞर मिलाकर इसका जवाब जनता को दे पायेंगे ? दूसरों को बुरा कहने के आदी वे अपनी गिरेबान में झांक कर क्यों नहीं देखना चाहते हैं ?

Latest Articles