लखनऊ। लोकसभा चुनावों में वरिष्ठ पार्टी नेताओं को भारतीय जनता पार्टी से किनारे करने के आरोपों के बीच पार्टी ने सोमवार को पलटवार करते हुए कहा कि केवल भाजपा ही बुजुर्ग नेताओं का सम्मान करती है।
बातचीत में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री
प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से बातचीत में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पीवी नरसिम्हाराव के देहांत के बाद क्या हुआ सब जानते है। कोई भी दिवंगत आत्मा को श्रद्घांजलि देने तक नही गया। कुछ ऐसा ही हाल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम केसरी के साथ हुआ।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई
क्या अब वे :कांग्रेस हमें सिखाएंगी कि आखिर हमें बुजुर्गाे का सम्मान कैसे करना चाहिए। यह कांग्रेस ही है जो अपने बुजुर्ग नेताओं को एक समय आने पर दूर कर देती है। उन्होंने का कि दूसरी तरफ जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन हुआ था तो उनके अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैदल चल कर गए। इसी तरह भाजपा अपने सभी बुजुर्गाे का सम्मान करती है। अटल जी और आडवाणी जी दोनो हमारे लिए आदर्श है।