नई दिल्ली। भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक शुक्रवार हो शुरू हो गई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तथा बोर्ड के के अन्य सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। माना जा रहा है कि संसदीय बोर्ड की इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों और पार्टी के प्रचार अभियान का जायजा लिया जाएगा।
भाजपा संसदीय बोर्ड की यह बैठक
भाजपा संसदीय बोर्ड की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष के बीच बालाकोट में वायुसेना की कार्वाई को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है एक दिन पहले ही कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। समझा जाता है कि इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा होगी। पार्टी के एक नेता ने कहा कि बैठक में शीर्ष नेतृत्व विभिन्न मुद्दों पर मंथन करेगा ताकि आने वाले दिनों में पार्टी के एजेंडे को लेकर उसका प्रचार अभियान गति पकड़े। चुनाव आयोग अगले कुछ दिनों में लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है, ऐसे में भाजपा के संसदीय बोर्ड की यह बैठक महत्वपूर्ण है।