लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बिहार के हाजीपुर में सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बिहार सरकार और भारतीय रेलवे के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना से प्रभावित प्रदेश के लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।
सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, सात लोगों की मौत