प्रयागराज। योग गुरू बाबा रामदेव ने कुम्भ मेला क्षेत्र में नारायण सेवा संस्थान के कैंप का दौरा किया और संस्थान की एनएसएस आर्मी की सराहना की। नारायण सेवा संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि एनएसएस आर्मी कुम्भ मेले में व्हीलचेयर संबंधी जरूरतों और चिकित्सा सहायता के साथ ही तीर्थयात्रियों की सेवा में लगी है।
इस संगठन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल
इस संगठन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल हैं। बाबा रामदेव ने कहा, पिछले 33 वर्षों से दिव्यागों और समाज की सेवा में लगे नारायण सेवा संस्थान ने तीन लाख से अधिक लोगों का आपरेशन कर उन्हें कृत्रिम अंगों के माध्यम से खड़ा किया है। इसके लिए यह संस्थान बधाई का पात्र है। उल्लेखनीय है कि कुम्भ मेले में नारायण सेवा संस्थान ने 100 बेड का अस्पताल स्थापित किया है और साथ ही कृत्रिम अंग विकास इकाई भी लगाई है जहां दिव्यागों के लिए कृत्रिम अंग तैयार किए जा रहे हैं।