back to top

आजमगढ़: पटाखे के गोदाम में भीषण आग लगने से 5 की मौत, दर्जन भर जख्मी

आजमगढ़ (उप्र)। शहर कोतवाली क्षेत्र के हर्रा की चुंगी क्षेत्र में रविवार की शाम अचानक पटाखों के गोदाम में आग लगने से 5 लोगों की झुलसकर मौत हो गई जबकि करीब दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि दर्जन भर झुलसे लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

इनमें से कई की हालत गंभीर बताई

इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के र्हा की चुंगी स्थित एक व्यक्ति के मकान में पटाखे का गोदाम था। शाम करीब पांच बजे अचानक आग लगी। आग लगते ही गोदाम में एक के बाद एक धमाके होने शुरू हो गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा घर उसकी चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। मौके पर दमकल की दो गाडय़िों को आग पर काबू करने के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस और जिला प्रशासन ने राहत और बचाव का कार्य तेज करते हुए घर के अन्दर से एक दर्जन से अधिक झुलसे लोगों को बाहर निकाला।

सभी को जिला चिकित्सालय में उपचार

सभी को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां 5 की मौत हो गई। शव बुरी तरह से झुलस गए इससे अभी तक शवों और घायलों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश बहादुर सिंह ने पटाखे के गोदाम में आग लगने की बात को नकारा है उनका कहना है कि बगल में गैस वेल्डिंग की दुकान है। इसी दुकान की चिंगारी से सम्भवत: आग लगी, जिससे बगल के मकान में आग तेजी से फैल गई। अभी तक 5 लोगों की हादसे में मौत हो चुकी है और लगभग दर्जन भर लोगों का इलाज चल रहा है। अब भी राहत और बचाव का कार्य चल रहा है।

RELATED ARTICLES

घर पर अकेली देख बच्ची को पड़ोसी ने बनाया हवस का शिकार, हालत गंभीर

डिंडोरी (मध्यप्रदेश). मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में छह वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार करने के आरोप में उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति...

Hariyana : नतीजों से एक दिन पहले हुड्डा ने फिर कहा- न मैं टायर्ड हूं न रिटायर्ड

नयी दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फिर कहा कि वह न तो टायर्ड...

मयंक और नीतीश ने कहा, शांतचित्त कप्तान हैं सूर्यकुमार, जो खिलाड़ियों को पूरी आजादी देते हैं

ग्वालियर। मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के लिए पदार्पण करने से पहले थोड़ा नर्वस...

Latest Articles