वीकेंड पर भीड़ ने की जबरदस्त मस्ती, हुई जमकर खरीदारी
लखनऊ। अवध महोत्सव 2024 के वीकेंड पर पूरे महोत्सव में सुबह से ही भारी भीड़ और उत्साह देखने को मिला। फूड जोन से लेकर झूलों तथा अन्य स्टॉल पर भारी भीड़ रही।
सांस्कृतिक संध्या में अवध महोत्सव के मंच से कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दर्शकों को देखने को मिलीं। द म्यूजिक प्लेनेट नृत्यांगन डांस इंस्टीट्यूट द्वारा मनभावन प्रस्तुतियां देखने को मिली। इशिका चौहान द्वारा एक प्यार का नगमा है, वारी और वाणी द्वारा नगरी हो अयोध्या की अश्वि गुप्ता हैप्पी बर्थडे, अधत पांडे हर घड़ी बदल रही, राग भूपाली हितेश और हिमांशु तिवारी, तबले पर रुद्राक्ष और अमित एकांत सिंह का गिटार, छवि लोधी मेरे महबूब, अवनीका सिंह सरगम और अलंकार, राधा तथा देवों स्मित मेहंदी वे मेहंदी चिट्टियां कलाइयां श्रेया, कृष्णा, अर्जुन, इशिका, आकषा, आरव सिंह अनिका यादव, गणेश वंदना दवा इशिका महाभारत, अर्शी वामिका, ये चमक ये दमक सर्वेश कुमारी, धड़क टाइटल शिवम, उनसे मिली नजर दीवा, सबसे बड़ा तेरा नाम अमित कुमार आरती जागृति, कौन दिशा में लेके राम कुशल द्वारा बेहद अनोखे अंदाज में प्रस्तुतियों दी गई।
अवध महोत्सव के वीकेंड में नृत्यांगना डांस इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव के नेतृत्व में गणेश वंदना पंचरत्नम, पुंवपाजली भरतनाट्यम, बंगाली ढाक बाजा, नमो नमो शंकरा, आज राधा को श्याम, ताल से ताल आदि पर आर्या, नविषा, तारा, शास्तिक, अलका, रितु, आरोही, समृद्धि और अन्य कलाकरों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं और खूब तालियां बटोरीं। जयपुरिया स्कूल की कथक टीचर रिचा तिवारी के नेतृत्व में बच्चों ने कमाल का गायन और नृत्य का बहुत ही रोमांचक प्रस्तुति दी गरिमा दिव्या गुनगुन अशी गरिमा अनिका निधि मलिक खूब धमाल बचाया। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष एन बी सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया तथा महोत्सव में आए सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।