एसएनए में भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद की ओर से हुआ आयोजन
लखनऊ। क्षितिज श्रृंखला में लखनऊ के कलाप्रेमियों को कुचीपुड़ी नृत्य देखने का अवसर मिला। शुक्रवार को भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद और संगीत नाटक अकादमी ने मीनू ठाकुर के नृत्य से सराबोर संध्या सजायी। नृत्य शिरोमणि मीनू ठाकुर के नृत्य का कार्यक्रम वाल्मीकि रंगशाला में आयोजित किया गया। देश विदेश में ख्यामित बटोर चुकी मीनू ठाकुर ने अपने कार्यक्रम का आगाज गणेश वन्दना राग हंसवाणी से शुरू किया। इसके बाद उन्होंने रावण मंदोदरी शब्दम, राग मोहन ताल आदि में पेश किया। अगली प्रस्तुति भामकलापम की पेशकश राग व ताल मलिका में पेश किया। मीनू ठाकुर ने कार्यक्रम का समापन राग मोहनम ताल में तरंगम के जरिये किया। उनकी सभी प्रस्तुतियों का दर्शकों ने भरपूर आनन्द लिया।
नृत्य शिरोमणि विदुषी मीनू ठाकुर भारत की अग्रणी कुचिपुड़ी नृत्य कलाकारों में से एक है। मीनू ठाकुर ने अपनी कला का प्रदर्शन देश व विदेश के विभिन्न मंचो पर अनवरत रूप से करके ख्याति अर्जित की है साथ ही आप को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त है । मीनू ठाकुर भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद् की सूचिबद्ध कलाकार है।