कोर कमेटी की बैठक हुई
लखनऊ। आॅल इंडिया मोहम्मदी मिशन के कार्यालय में आसताना-ए-हमीदिया फरंगी महल में शुक्रवार को कोर कमेटी की बैठक हुई। 16 सितम्बर को निकलने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारियों पर चर्चा के तहत सरपरस्त मुफ्ती अबुल इरफान मियां फरंगी महली ने तमाम अंजुमनों से अपील की कि वह 16 सितम्बर को सुबह 10:30 बजे दरगाह मखदूम शाहमीना शाह पर तशरीफ ले आएं। जुलूस-ए-मोहम्मदी की सभी अंजुमन अपने मोहल्ले और इलाकों में जूलूस गश्त करके फिर दरगाह शरीफ आएंगे। जुलूस में ख्याल रखें किसी को कोई दुश्वारी न हो, जुलूस के दौरान राहगीरों और एंबुलेंस या मरीज का खास ख्याल रखा जाए। सभी लोग रास्ते भर दुरूद शरीफ सलातो सलाम का नजराना पेश करते हुए आएं। उन्होंने कहा कि मिशन के जरिए जारी हेल्पलाइन 726 9077772 या 93358 41177 पर जुलूस-ए-मोहम्मदी के संबंध में किसी भी वक्त संपर्क किया जा सकता है। जुलूस-ए-मोहम्मदी में औरतों और छोटे बच्चों को लाने से परहेज करें। ईद मिलादुन्नबी की रात जो बच्चे हुड़दंग मचाते निकलते हैं वो नबी की तालीमात के खिलाफ हैं। ऐसे लोगों से दूर रहें। जुलूस में रिकार्डिंग वाली नात न बजाएं और छोटे झण्डो का इस्तेमाल करें। बड़े झंडे वाले लोग रास्ते में बिजली के तार देखकर निकलें और लकड़ी का इस्तेमाल करें। मिशन के अध्यक्ष सैय्यद इकबाल हाशमी ने बताया कि जुलूस मोहम्मदी परंपरागत तरीकों से ही निकाला जाएगा, किसी भी नई परंपरा या कार्य को नहीं किया जाएगा। दरगाह में 10.30 बजे महफिले मिलाद से आगाज किया जाएगा 12:30 बजे दरगाह हजरत मखदूम शाहमीना शाह से मरकजी जुलूस-ए-मोहम्मदी बरामद होकर मंडी क्रॉसिंग चौक होते हुए ज्योतिबा फुले पार्क में जश्ने ईद मिलादुन्नबी में तब्दील हो जाएगा जहां मुल्क और मिल्लत की खुशहाली और बका के लिए दुआएं होंगी।