बाल वर्ग गायन खयाल तराना में अविका गांगुली प्रथम

उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी द्वारा अयोजित प्रतिष्ठित शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता
लखनऊ। उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी (संस्कृति विभाग) द्वारा अयोजित प्रतिष्ठित शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता के स्वर्ण जयंती वर्ष में अयोजित संभागीय प्रतियोगता में लखनऊ सम्भाग की नवोदित संगीत प्रतिभाओं द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी गईं। अकादमी के अध्यक्ष डॉ जयंत खोत, उपाध्यक्ष सुश्री विभा सिंह एवं निदेशक डॉ शोभित कुमार नाहर ने आमन्त्रित विद्वतवृंद रविराज शंकर, डॉ मदन मोहन लाल एवं उस्ताद गुलशन भारती का स्वागत अंगवस्त्रम एवं पौधा प्रदान कर किया। तीन दिवसीय संभागीय प्रतियोगता के पहले दिन गायन एवं स्वरवाद्य प्रतियोगता में प्रतिभागियों ने अपने रियाज एवं गायन कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन कर विद्वतजनों को खूब रंजित किया। जिसके जवाब में नवप्रतिभाओं को विद्वतजनों की ओर से न केवल आशीर्वचन प्राप्त हुआ बल्कि महत्वपूर्ण गुर भी प्रदान किए गए।
बाल वर्ग गायन खयाल तराना अविका गांगुली प्रथम, अथर्व श्रीवास्तव द्वितीय, आदि विक्रम सेठ तृतीय, किशोर वर्ग अनुषा त्रिवेदी प्रथम, आराध्य श्रीवास्तव द्वितीय, अविरल राज तृतीय, युवा वर्ग में समीक्षा सोनी प्रथम, पीयूष मिश्रा द्वितीय, सुशिर वाद्य में दक्ष खाटवा प्रथम, तंत्र वाद्य सितार बाल वर्ग में अमय सिंह प्रथम, किशोर वर्ग सुशिर वाद्य में ओंकार बनौंधा प्रथम, संस्कार बनौधा द्वितीय, तंत्र वाद्य सितार में मिहिका गांगुली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में निदेशक, उ.प्र. संगीत नाटक अकादेमी डॉ शोभित कुमार नाहर ने अभिभावकों, गुरुओं का आभार और पुरस्कृत विजेताओं को बधाई दी। कार्यक्रम का संयोजन रेनू श्रीवास्तव ने एवं सहयोग डॉ पवन कुमार, रंजना श्रीवस्तव, आयुष गुप्ता, शशी ने किया। संचालन आरजे डॉ सुनील शुक्ल ने किया।

RELATED ARTICLES

संतान की दीघार्यु के लिए विधि विधान से पूजे गए गौरी पुत्र गणेश

पूजा के बाद महिलाओं ने कथा सुनाई लखनऊ। संतान की लम्बी आयु के लिये किया जाने वाला सकट चौथ का व्रत माताओं ने शुक्रवार को...

सुदर्शन मंदिर प्रांगण में तहरी सहभोज का आयोजन

लखनऊ। विश्व हिन्दू परिषद के वार्षिक केंद्रीय कार्यक्रमों में सामाजिक समरसता के क्रम में आज शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद, शिवाजी नगर प्रखंड द्वारा...

गजल, कुचिपुड़ी व कथक की प्रस्तुति ने समां बांध दिया

संगीत नाटक अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन कला महोत्सव का आयोजनअंतरराष्ट्रीय समारोह में चमकीं ईशा-मीशा रतन लखनऊ। संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह गोमतीनगर लखनऊ में आज...

Latest Articles