यात्रीगण ध्यान दें ! तय स्टेशन से पहले यात्रा समाप्त करेंगी कई ट्रेनें, यात्रियों को होगी परेशानी

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के दरभंगा स्टेशन पर पिट संख्या-02 पर अनुरक्षण कार्य 22 नवम्बर से 16 दिसम्बर तक 25 दिनों का ब्लाॅक दिये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा।

शार्ट टर्मिनेशन के तहत अहमदाबाद से 22, 24 एवं 29 नवम्बर तथा 01, 06, 08 एवं 13 दिसम्बर को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस दरभंगा के स्थान पर समस्तीपुर में यात्रा समाप्त करेगी। पुणे से 27 नवम्बर तथा 04 एवं 11 दिसम्बर को चलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस दरभंगा के स्थान पर समस्तीपुर में यात्रा समाप्त करेगी। अमृतसर से 23, 26, 30 नवम्बर तथा 03, 07, 10 एवं 14 दिसम्बर को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस दरभंगा के स्थान पर समस्तीपुर में यात्रा समाप्त करेगी।

शार्ट ओरिजिनेशन के तहत दरभंगा से 25 एवं 27 नवम्बर तथा 02, 04, 09, 11 एवं 16 दिसम्बर को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस दरभंगा के स्थान पर समस्तीपुर से चलायी जायेगी। दरभंगा से 22 एवं 29 नवम्बर तथा 06 एवं 13 दिसम्बर को चलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस दरभंगा के स्थान पर समस्तीपुर से चलायी जायेगी। दरभंगा से 25 एवं 28 नवम्बर तथा 02, 05 एवं 09 दिसंबरको चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा के स्थान पर समस्तीपुर से चलायी जायेगी।

इस अवधि में प्रत्येक सोमवार को 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस समस्तीपुर में यात्रा समाप्त करेगी एवं प्रत्येक वृहस्पतिवार को 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा के स्थान पर समस्तीपुर से निर्धारित समय 19.00 बजे के स्थान पर 01 घंटा 30 मिनट विलम्ब से 20.30 बजे चलायी जायेगी। प्रत्येक शुक्रवार को 11033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस समस्तीपुर में यात्रा समाप्त करेगी एवं प्रत्येक शुक्रवार को 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस दरभंगा के स्थान पर समस्तीपुर से चलायी जायेगी। प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को 19165 अहमदाबाद-दरभंगा त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस समस्तीपुर में यात्रा समाप्त करेगी एवं प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को 19166 दरभंगा-अहमदाबाद त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस दरभंगा के स्थान पर समस्तीपुर से चलायी जायेगी।

यह खबर भी पढ़े : 370 नियमित ट्रेनों में जुड़ेंगे 1000 से ज्यादा सामान्य श्रेणी के कोच, सफर होगा आसान

RELATED ARTICLES

हमारी लड़ाई हमारे देश की आत्मा के लिए है, वायनाड में बोलीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी

वायनाड। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लड़ाई उस ताकत के...

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम तय, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की मंजूरी का इंतजार

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रावसाहेब दानवे ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है...

हॉकी इंडिया ने एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय जूनियर महिला टीम की घोषणा की

नयी दिल्ली। हॉकी इंडिया ने सात से 15 दिसंबर तक ओमान के मस्कट में होने वाले आगामी महिला जूनियर एशिया कप के लिए रविवार...

Latest Articles