लीमा। पेरु की राजधानी में एक अवैध परिवहन टर्मिनल पर रविवार रात एक बस में आग लगने से कम-से-कम 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। आपातकालीन सेवा ने यह जानकारी दी। दमकल कर्मियों ने बताया कि लीमा में अंतरप्रांतीय बस के ऊपरी हिस्से में फंसने के कारण जलने से कई लोगों की मौत हुई।
वाहन का अधिकांश हिस्सा जल कर खाक
नजदीक से गुजर रहे लोगों ने दशहत और आतंक के दृश्यों के बारे में बताया। वाहन का अधिकांश हिस्सा जल कर खाक हो गया और कुछ पीड़ितों का शव अभी भी सीटों पर ही पड़ा हुआ है। अन्य लोग बस के ऊपरी और निचले स्तरों को जोडऩे वाली सीढ़ियों पर चढ़े हुए थे। प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया है कि वाहन के पिछले हिस्से में रविवार रात में 7.30 बजे के बाद एक विद्युतीय खराबी के कारण आग लगी। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी लेविस मेजिया ने कहा, आग ने कम से कम 20 लोगों की जान ले ली। अधिकारियों ने वाहन में सवार लोगों की संख्या के बारे में नहीं बताया है।