मुम्बई। अक्षय कुमार अभिनीत सूर्यवंशी 2020 में ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी । फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। शेट्टी की पिछली फिल्म सिम्बा के अंतिम दृश्य में अक्षय कुमार एटीएस अधिकारी वीर सूर्यवंशी के किरदार में नजर आए थे।
अपने प्रशंसकों को फिल्म की रिलीज की जानकारी दी
अक्षय ने ट्वीट कर अपने प्रशंसकों को फिल्म की रिलीज की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, गोली के बदले गोली। 2020 ईद पर रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी के लिए तैयार हो जाएं। एक्शन और मसाले से भरपूर। सूर्यवंशी रोहित और अक्षय की एकसाथ पहली फिल्म है। फिल्म के सह-निर्माता करण जौहर ने भी ट्वीट कर फिल्म की रिलीज की जानकारी दी।