आजमगढ़ (उप्र)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिम्पल यादव के पास 37 करोड़ रूपए से अधिक की संपत्ति है। अखिलेश ने गुरुवार को दाखिल नामांकन पत्र के साथ पेश हलफनामे में जानकारी दी कि उनके पास चल संपत्ति 7. 9 करोड़ रूपए है जबकि अचल संपत्ति 16. 90 करोड़ रूपए है।
अखिलेश की पत्नी डिम्पल के पास
अखिलेश की पत्नी डिम्पल के पास 3. 68 करोड़ रुपए की चल और 9. 30 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। हलफनामे के अनुसार अखिलेश के पास 3. 91 लाख रूपए जबकि उनकी पत्नी के पास 4, 03, 743 रूपए नकद हैं । अखिलेश के पास 76 हजार रूपए का सेल्युलर फोन है जबकि 5.34 लाख रूपए से अधिक मूल्य की एक्सरसाइज (कसरत) मशीन है। डिम्पल के पास सोना, हीरा और मोती सहित 59.76 लाख रूपए के आभूषण हैं जबकि सवा लाख रूपए का कंप्यूटर है।