नई दिल्ली। होंडा मोटरलसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सोमवार को अपने प्रमुख दोपहिया वाहन एक्टिवा 5 जी और सीबी शाइन का सीमित संस्करण पेश किया।
दिल्ली में शोरूम में, एक्टिवा 5 जी लिमिटेड एडिशन की कीमत 55,032 रुपए जबकि सीबी शाइन के सीमित संस्करण का दाम 59,083 रुपए है।
होंडा मोटर एंड स्कूटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बयान में कहा, अपनी-अपनी श्रेणियों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गांडय़िों एक्टिवा और सीबी शाइन की सफलता को देखते हुए होंडा अब इसे अगले स्तर पर ले जा रही है।
एक्टिवा 5 जी का नया संस्करण काले रिम, पूरी तरह से काले इंजन और क्रोम मफलर कवर से लैस है जबकि सीबी शाइन में प्रीमियम स्टाइलिंग के साथ नए ग्राफिक्स दिए गए हैं।