प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम

कलांश अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी संपन्न
लखनऊ। कला निकेतन सोसायटी द्वारा आयोजित कलांश अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी के समापन सत्र का आयोजन कला स्रोत आर्ट गैलरी अलीगंज लखनऊ में हुआ। इसमें आमंत्रित कलाकार,स्वतंत्र कलाकार एवं युवा कलाकारों का सम्मान स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. मांडवी सिंह कुलपति भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय उपस्थित रही।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ कुसुम वर्मा अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार उपस्थित रहीं। कला निकेतन सोसाइटी की कोषाध्यक्ष शिवानी गुप्ता जी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। अभिनव दीप ने पौधा भेंट कर सभी का अभिनंदन किया। प्रो. मांडवी सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन कला क्षेत्र में उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। और ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए। विशिष्ट अतिथि कुसुम वर्मा ने कलाओं में लोक के समागम पर बात रखी व कहा लोक की अपनी एक परंपरा है। कलाकारों को चाहिए की उस परंपरा की ओर भी ध्यान दें। आमंत्रित कलाकारों में प्रो. सुनीता शर्मा जी, डॉ कुमुद मिश्रा, डॉ शुभम शिवा जी, डॉ सुनील कुमार जी उपस्थित रहें जिन्हे मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कला के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभागी रहने वाले राजेंद्र मिश्रा को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
अंत में अभिनव दीप ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रदेश और देश भर से आए हुए कलाकारों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कौंतेय जय ने किया। कार्यक्रम में हर्षिका , विकास , शिवम , अरेंद्र, मांशी, सिद्धार्थ गुप्ता, भारती , मनोज प्रजापति समेत लगभग 100 कलाकार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

भक्त नरसी ने तोड़े जाति के बंधन : आचार्य रमाकांत

कथा के चौथे दिन भक्त नरसी मेहता का आख्यानराज्य सरकार के मंत्रियों ने लिया व्यास पीठ का आशीर्वादसोमवार को नानी बाई का मायरा के...

अवध महोत्सव : गायिका सीमा विरवानी के गीतों ने समां बांधा

रंगारंग कार्यक्रम के साथ अवध महोत्सव का समापन लखनऊ। लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव की अपार सफलता में लखनऊ की जनता का प्यार और सहयोग सदैव याद...

अवधी लोक नृत्य संग कथक ने समां बांधा

-राज्य स्तरीय खादी और पीएमईजीपी प्रदर्शनी तृतीय सांस्कृतिक संध्यालखनऊ। राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग लखनऊ के तत्वावधान में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विशाल खंड...

Latest Articles