back to top

प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम

कलांश अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी संपन्न
लखनऊ। कला निकेतन सोसायटी द्वारा आयोजित कलांश अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी के समापन सत्र का आयोजन कला स्रोत आर्ट गैलरी अलीगंज लखनऊ में हुआ। इसमें आमंत्रित कलाकार,स्वतंत्र कलाकार एवं युवा कलाकारों का सम्मान स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. मांडवी सिंह कुलपति भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय उपस्थित रही।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ कुसुम वर्मा अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार उपस्थित रहीं। कला निकेतन सोसाइटी की कोषाध्यक्ष शिवानी गुप्ता जी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। अभिनव दीप ने पौधा भेंट कर सभी का अभिनंदन किया। प्रो. मांडवी सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन कला क्षेत्र में उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। और ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए। विशिष्ट अतिथि कुसुम वर्मा ने कलाओं में लोक के समागम पर बात रखी व कहा लोक की अपनी एक परंपरा है। कलाकारों को चाहिए की उस परंपरा की ओर भी ध्यान दें। आमंत्रित कलाकारों में प्रो. सुनीता शर्मा जी, डॉ कुमुद मिश्रा, डॉ शुभम शिवा जी, डॉ सुनील कुमार जी उपस्थित रहें जिन्हे मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कला के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभागी रहने वाले राजेंद्र मिश्रा को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
अंत में अभिनव दीप ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रदेश और देश भर से आए हुए कलाकारों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कौंतेय जय ने किया। कार्यक्रम में हर्षिका , विकास , शिवम , अरेंद्र, मांशी, सिद्धार्थ गुप्ता, भारती , मनोज प्रजापति समेत लगभग 100 कलाकार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

गिरजा के लाला रखियो मेरी लाज रे…सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

लखनऊ। सुखकर्ता दु:खहर्ता वार्ता विघ्नाची, नुरवी पुरवी प्रेम कृपा जयाची गणपति की आरती के साथ शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों में बने पंडालों...

झूठ के पुलिंदे से दिखायी पति की शान-ओ-शौकत

नवरस थिएटर ग्रुप की ओर से हास्य नाटक मेरा पति सलमान खान का मंचनलखनऊ। संगीत नाटक अकादमी में शनिवार को नवरस थिएटर ग्रुप की...

जुलूस-ए-मोहम्मदी में औरतों और बच्चों को लाने से परहेज करें

कोर कमेटी की बैठक हुईलखनऊ। आॅल इंडिया मोहम्मदी मिशन के कार्यालय में आसताना-ए-हमीदिया फरंगी महल में शुक्रवार को कोर कमेटी की बैठक हुई। 16...

Latest Articles