छह ट्रेनें निरस्त, चार के मार्ग परिवर्तन


लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के इंदारा-फेफना खण्ड पर इंदारा-रतनपुर-रसड़ा के मध्य दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉक, नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण किया जायेगा।

जिन ट्रेनो को निरस्त किया गया है उनमें बलिया से 01 से 05 मार्च तक चलने वाली 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। तो शाहगंज से 02 से 06 मार्च तक चलने वाली 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। बलिया से 03 से 05 मार्च तक चलने वाली 05167 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

शाहगंज से 03 से 05 मार्च तक चलने वाली 05168 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। दोहरीघाट से 03 से 05 मार्च तक चलने वाली 05477 दोहरीघाट-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। मऊ से 03 से 05 मार्च तक चलने वाली 05478 मऊ-दोहरीघाट अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

जिन गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन किये गये हैं उनमें अजमेर से 26 एवं 29 फरवरी को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस िपरिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। किशनगंज से 03 मार्च को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलिया-गाजीपुर सिटी-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी।

जबकि छपरा से 03 मार्च को चलने वाली 15083 छपरा-फरूर्खाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलिया-गाजीपुर सिटी-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी। वाराणसी सिटी से 03 मार्च को चलने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी।

जिन ट्रेनों का समय पुनर्निर्धारण किया गया है उनमें बलिया से 28 फरवरी को चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी बलिया से 100 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। वाराणसी सिटी से 03 मार्च को चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। गोरखपुर से 03 मार्च को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

वहीं जिन ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है उनमें छपरा से 03 मार्च को चलने वाली 05443 छपरा-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी भटनी में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी भटनी-मऊ के मध्य निरस्त रहेगी। तो जिनट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जायेगा उनमें सूरत से 23, 25 फरवरी एवं 01 मार्च को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

सूरत से 26 एवं 29 फरवरी को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। अमृतसर से 24 एवं 26 फरवरी को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। दादर से 02 मार्च को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

Latest Articles