शिमला। हिमाचल प्रदेश की चार सीटों के लिए रविवार को हो रहे चुनाव में शुरुआती चार घंटे के दौरान करीब 26 फीसदी मतदान हुआ। प्रदेश में इन सीटों से 45 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें पांच विधायक शामिल हैं।
शिमला (सुरक्षित), मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा सीटों पर मतदान चल रहा है। राज्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नौ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी आने की वजह से मतदान शुरू होने में देरी हुई। खराब नौ मशीनों को बदलने के बाद मतदान शुरू हो सका।
पहले भारतीय मतदाता श्याम सरन नेगी ने मंडी लोक सभा सीट के तहत आने वाले कबिलाई जिले किन्नूर के कलपा में वोट डाला। मतदान केन्द्र पर चुनाव अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने परिवार सहित मंडी के सेराज विधानसभा क्षेत्र के भरारी (मुरहाग) में मतदान किया।