3 UP नेवल यूनिट NCC लखनऊ में आयोजित हुआ ‘बी’ व ‘सी’ प्रमाण-पत्र वितरण समारोह

लखनऊ। 3 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी, लखनऊ में सोमवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कैडेटों को ‘बी’ और ‘सी’ प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर यूनिट के कमान अधिकारी कमांडर गौरव शुक्ला, पीआई स्टाफ और कैडेटों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

समारोह की शुरुआत कमान अधिकारी ने अपने प्रेरणादायक भाषण के साथ की, जिसमें उन्होंने कैडेटों को उनके कर्तव्यों और भविष्य की चुनौतियों के प्रति सचेत किया। उन्होंने कहा कि ये प्रमाण पत्र केवल उनके प्रशिक्षण और समर्पण का प्रतीक नहीं हैं, बल्कि देश की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का भी प्रमाण हैं।

उन्होंने कैडेटों को एक प्रेरक व्याख्यान भी दिया, जिसमें उन्हें अपने करियर के लक्ष्यों को निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा समय प्रबंधन पर बहुमूल्य जानकारी दी। पीआई स्टाफ ने भी अपने अनुभव साझा किए और कैडेटों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह के अंत में प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया, जिसमें कैडेटों के चेहरों पर गर्व और उत्साह साफ दिखाई दे रहा था। इस समारोह ने सभी उपस्थित लोगों के मन में देशभक्ति और सेवा भाव का संचार किया।

RELATED ARTICLES

राष्ट्रीय संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन ने मनाया सम्मान समारोह

लखनऊ। 9वें उत्तर प्रदेश महोत्सव, सीतापुर रोड, लखनऊ में राष्ट्रीय संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन ने भव्य सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय संरक्षक दिलीप...

लॉस एंजिलिस : जंगल की आग पर काबू पाने की कवायद तेज, अब तक 26 लोगों की मौत

लॉस एंजिलिस (अमेरिका). अमेरिका के पश्चिमी तटीय लॉस एंजिलिस क्षेत्र में जंगल में लगी आग में मरने वालों की संख्या 24 हो गई और...

इंडिया ओपन : भारत ने सबसे बड़ा दल उतारा, नजरें सात्विक और चिराग पर

नयी दिल्ली। भारत ने मंगलवार से यहां शुरू हो रहे सितारों से सजे इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में अपना सबसे बड़ा दल उतारा...

Latest Articles