15 को भारतीय भाषाओं के पुरस्कृत लेखक साझा करेंगे रचनात्मक अनुभव
लखनऊ। साहित्य अकादेमी दिल्ली का बाल साहित्य पुरस्कार अर्पण समारोह 2024 इस बार बाल दिवस पर लखनऊ में होगा। दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन 14 नवम्बर को शाम पांच बजे भागीदारी भवन गोमतीनगर में मुख्य अतिथि प्रो.सूर्य प्रसाद दीक्षित और समारोह की अध्यक्षता कर रहे अकादेमी के अध्यक्ष माधव कौशिक भारतीय भाषाओं के 24 बाल साहित्यकारों को 50 हजार की राशि और ताम्रफलक देकर पुरस्कृत करेंगे। दूसरे दिन 15 नवंबर को लेखकों के वैचारिक सत्र सुबह से हिन्दी संस्थान हजरतगंज में होंगे।
अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाल साहित्य पुरस्कार 2024 प्राप्त करने वाले लेखक रंजु हाजरिका असमिया, दीपान्विता राय बांग्ला, भार्जिन जेक’भा मोसाहारी बोडो, बिशन सिंह दर्दी डोगरी, नंदिनी सेनगुप्ता अंग्रेजी, गिरा पिनाकिन भट्ट गुजराती, देवेन्द्र कुमार हिंदी, कृष्णमूर्ति बिलिगेरे कन्नड़, मुजफ्फर हुसैन दिलबर कश्मीरी, हर्षा सद्गुरु शेटये कोंकणी, नारायणजी मैथिली, उन्नी अम्मायंबलम मलयालम, क्षेत्रिमयुम सुवदनी मणिपुरी, भारत सासणे मराठी, वसंत थापा नेपाली, मानस रंजन सामल ओड़िआ, कुलदीप सिंह दीप पंजाबी, प्रहलाद सिंह झोरड़ा राजस्थानी, हर्षदेव माधव संस्कृत, दुगाई टुडु संथाली, लाल होतचंदानी लाचार सिंधी, युमा वासुकि- तमिल, पामिदिमुक्कला चंद्रशेखर आजाद- तेलुगु और शम्सुल इस्लाम फारूकी उर्दू हैं। समारोह में समापन वक्तव्य केन्द्रीय साहित्य अकादेमी की उपाध्यक्ष कुमुद शर्मा देंगी, जबकि स्वागत सचिव करेंगे।
द्वितीय दिवस 15 नवंबर को सुबह 10 बजे से निराला सभागार हिन्दी संस्थान में पुरस्कृत बाल साहित्यकारों के साथ लेखक सम्मिलन होगा। इसमें पुरस्कार विजेता अपने वक्तव्य तथा रचनात्मक लेखन के अनुभव कुमुद शर्मा की अध्यक्षता में साझा करेंगे। दोपहर बाद ढाई बजे दूसरे सत्र में बाल लेखन: अतीत, वर्तमान और भविष्य विषयक संगोष्ठी होगी। गोष्ठी में विभिन्न भारतीय भाषाओं के साहित्यकार विचार व्यक्त करेंगे।