एफिल क्लब, एल्डिको ग्रीन, गोमती नगर में हुआ आयोजन
लखनऊ। ‘पंडित बृजमोहन अवस्थी सुस्मृति संस्थान’ द्वारा विगत तेरह वर्षों से बुंदेलखंड के लब्ध-प्रतिष्ठ साहित्यकार ‘पंडित बृजमोहन अवस्थी’ के जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक वर्ष ‘एक सितंबर’ को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष एफिल क्लब, एल्डिको ग्रीन, गोमती नगर में बारह विभूतियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली विभूतियों में पंडित महेश प्रसाद अवस्थी शिक्षाविद् सम्मान शिक्षक, समीक्षक, साहित्यकार डॉ. विनय दास, पंडित महादेव प्रसाद अवस्थी कर्तव्य-निष्ठा सम्मान इंजी. अरविंद कुमार जैन, लखनऊ, डॉ. सतीशचंद्र अवस्थी चिकित्सा-सेवा सम्मान डॉ. दुर्गाशंकर शुक्ल, सर्जन, लखनऊ, पंडित हरिश्चंद्र अवस्थी विधिवेत्ता-सम्मान- रंजना अग्निहोत्री अधिवक्ता, लखनऊ पीठ, डॉ. सुरेशचंद्र अवस्थी लोक-संस्कृति सम्मान- शिवा सिंह नाट्य/फिल्म निर्देशक एवं चित्रकार, कानपुर, सुमित्रादेवी अवस्थी सद्भावना सम्मान- डॉ. अनीता श्रीवास्तव, संपादक, रेवांत, लखनऊ, गेंदारानी अवस्थी साहित्य सेवा सम्मान- सीमा मधुरिमा, कथाकार, लखनऊ, पंडित बृजमोहन अवस्थी समाज सेवा सम्मान- कैलाश जैन, समाजसेवी, लखनऊ, पंडित बृजमोहन अवस्थी साहित्य सेवा सम्मान- दयानंद पांडेय, साहित्यकार, लखनऊ, पंडित रुद्रप्रसाद अवस्थी साहित्य समीक्षा सम्मान- अरुण सिंह, लखनऊ, डॉक्टर शिवदीन अवस्थी लोक-सेवा सम्मान- मनीष त्रिपाठी, प्रधान सेवक ‘निकेतन’ लखनऊ, प्रो. सुरेशचंद्र दीक्षित पर्यावरण सम्मान- डॉक्टर जिनेन्द्र कुमार जैन, पर्यावरणविद, लखनऊ को दिया गया।
सारस्वत समारोह के अंतर्गत ही पंडित बृजमोहन अवस्थीजी की कृति बुंदेलखंड का सेनापति महल के नवीन संस्करण एवं डॉक्टर रिंकी रविकांत द्वारा संपादित कृति कथाकार महेन्द्र भीष्म के कहानी संग्रह बड़े सा’ब की कहानियों का समीक्षात्मक अध्ययन का लोकार्पण भी हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. शिशिर पांडेय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति अशोक कुमार अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे।