back to top

ओडिशा में फोनी चक्रवात से 12 लोगों की गई जान, राहत कार्य जारी

भुवनेश्वर। चक्रवाती तूफान फोनी से ओडिशा में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है। तूफान के दस्तक देने के एक दिन बाद शनिवार को राज्य के लगभग 10,000 गांवों और शहरी क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत कार्य शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे इस अत्यंत भयंकर चक्रवाती तूफान की वजह से शुक्रवार को पुरी में तेज बारिश और आंधी आई।

तूफान के कमजोर पडऩे और पश्चिम बंगाल

तूफान के कमजोर पडऩे और पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने से पहले इसकी चपेट में आए कस्बों और गांवों में बहुत से घरों की छतें उड़ गईं और कई घर पूरी तरह से बर्बाद हो गए। अधिकारियों ने कहा कि आपदा के कारण मरने वालों की संख्या शुक्रवार को आठ थी, जो मयूरभंज जिले में चार और लोगों के मारे जाने के बाद बढ़कर 12 हो गई। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों से विस्तृत जानकारी आनी अभी बाकी है। मयूरभंज जिले के आपात अधिकारी एस के पति ने कहा, बारीपदा में अलग-अलग स्थानों पर पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की और तटीय राज्य में चक्रवात आने के बाद की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को आश्वासन दिया कि केंद्र की तरफ से राज्य को लगातार सहायता मिलती रहेगी।

RELATED ARTICLES

जरूरत पड़ी तो इजराइल पर दोबारा हमला करेंगे, साथ आएं अरब देश, तकरीर में बोले खामेनेई

तेहरान। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अनुष्ठान के बाद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने मंगलवार को इजराइल पर ईरान के मिसाइल...

भारत में बनेगा आईफोन 16प्रो और प्रो मैक्स, एप्पल खोलेगा चार और स्टोर

नयी दिल्ली। आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल भारत में चार और स्टोर खोलेगी, जो पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में स्थित होंगे। कंपनी ने...

पिता ने बेटी के लापता होने की शिकायत की, मामले के खुलासे में पुलिस हैरान

मुंबई। मुंबई में एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी लेकिन जब मामले की जांच आगे बढ़ी तो...

Latest Articles