back to top

1 October : आज से बदल गए ये जरुरी नियम, जेब पर पड़ेगा असर, आइये जानें

बिजनेस डेस्क। One October Change Rule : आज यानी सोमवार से अक्‍टूबर महीने की शुरुआत हो गई है। हर महीने बैंक, इंश्योरेंस या फिर किसी योजना के नियमों में बदलाव होते रहते हैं. आज 1 अक्‍टूबर से देशभर में आधार कार्ड, सुकन्‍या समृद्धि योजना समेत कई नियम बदलने जा रहे हैं. इन बदलावों का असर सीधे आपकी जेब पर पड़ने वाला है. आइए जानते हैं आज से बदलने वाले नियम के बारे में-

आज से बदल जाएंगे ये नियम

सुकन्या समृद्धि योजना : सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Account) की योजना से जुड़ा एक बड़ा नियम बदल गया है और ये बदलाव भी 1 अक्टूबर 2024 से लागू हो चुका है. इसके तहत पहली तारीख से बेटियों के सिर्फ कानूनी अभिभावक ही ये अकाउंट संचालित कर सकते हैं.

PPF खाता : स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Schemes) के तहत PPF योजना में तीन बड़े बदलाव होने वाले हैं. यह बदलाव आज से लागू होंगे. 21 अगस्त 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग ने नए नियमों के बारे में गाइडलाइन जारी की गई थी, जिसके तहत PPF के तीन नए नियमों को लागू किया जाएगा. इसके तहत एक से अधिक अकाउंट रखने पर दो अकाउंट पहले अकाउंट में मर्ज करने होंगे. दो और बदलाव नाबालिग अकाउंट और NRI अकाउंट से जुड़ा हुआ है.

आधार कार्ड : केंद्र ने आधार कार्ड की जगह आधार एनरोलमेंट ID देने के नियम को खत्म करने का फैसला किया था. ये फैसला 1 अक्टूबर से लागू हो रहा है. अब किसी व्यक्ति को PAN अलॉटमेंट डॉक्यूमेंट्स और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय अपनी आधार एनरॉलमेंट ID देने की जरूरत नहीं होगी.

क्रेडिट कार्ड : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने बचत खातों के लिए लागू कुछ क्रेडिट-संबंधी सर्विस कॉस्ट में बदलाव की घोषणा की है। संशोधन में न्यूनतम औसत शेष राशि बनाए रखना, डिमांड ड्राफ्ट जारी करना, डीडी की कॉपी बनाना, चेक (ईसीएस समेत), वापसी लागत और लॉकर रेंट चार्ज शामिल हैं। नए शुल्क 1 अक्टूबर, 2024 से लागू होंगे।

कमर्शियल LPG सिलिंडर: OMCs ने 19 किलोग्राम कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कीमतों में ₹48.50 की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। बढ़ी हुई दरें आज से लागू हो चुकी हैं।

HDFC Bank क्रेडिट कार्ड: HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव आज से हो रहा है। एचडीएफसी बैंक के कुछ क्रेडिट कार्ड्स के लिए लायल्‍टी प्रोग्राम को बदला गया है। इसके मुताबिक एचडीएफसी बैंक ने स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर ऐप्‍पल प्रोडक्‍ट के ल‍िए र‍िवार्ड प्‍वाइंट के रिडम्पशन को एक प्रोडक्‍ट हर कैलेंडर तिमाही तक सीमित कर दिया गया है।

फर्जी और मेसेज पर रोक : मंगलवार 1 अक्टूबर से कॉल ड्रॉप और अनचाही कॉल से जुड़े ट्राई के दो नए नियम लागू हो जाएंगे। दावा किया जा रहा है कि इन नियमों के लागू होने के बाद टेलीकॉम सेवाएं पहले से बेहतर हो सकेंगी। इन नए नियमों की वजह से अनचाहे कॉल पर तो रोक लगेगी ही, कॉल ड्रॉप होने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

RELATED ARTICLES

गाजा पट्टी में इजराइल के हमले में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

दीर अल-बला (गाजा पट्टी) . मध्य गाजा पट्टी में इजराइल के हमले में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गयी है।...

भारत ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में तीन पदक जीते

अस्ताना (कजाकिस्तान) . भारत ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में रविवार को यहां अपना अभियान तीन पदकों के साथ समाप्त किया, जिसमें महिला युगल...

बिश्नोई गिरोह ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की ली जिम्मेदारी, पुलिस प्रामाणिकता की जांच कर रही

मुंबई। मुंबई पुलिस ने रविवार को कहा कि उस सोशल मीडिया पोस्ट की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह...

Latest Articles