मुंबई में बड़ा हादसा: सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिरा, दो की मौत, तीस से ज़्यादा घायल

मुंबई। मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) रेलवे स्टेशन के पास एक फुटओवर ब्रिज गिर गया। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी जबकि तीस से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को सेंट जॉर्ज और जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना शाम  के करीब साढ़े सात बजे

यह घटना शाम  के करीब साढ़े सात बजे के आस-पास की है। हादसे के चलते ब्रिज का करीब साठ प्रतिशत हिस्सा ढह गया है। यह फुटओवर ब्रिज सीएसटी प्लेटफॉर्म नंबर एक को टाइम्स ऑफ इंडिया बिल्डिंग के पास बीटी लेन से जोड़ता था। घटना के तुरंत बाद बचाव एवं राहत शुरू कर दिए गए। घटनास्‍थल पर सीनियर अधिकारी मौजूद हैं।

ब्रिज के निचे व ऊपर अधिक तादात में लोग मौजूद थे

ब्रिज के निचे व ऊपर अधिक तादात में लोग मौजूद थे। लोगो का मानना यह भी है कि शाम का वक़्त होने की वजह से ऑफिस से वापस जाने वाले लोग भी ब्रिज का इस्तेमाल करते है इस वजह से आशंका जतायी जा रही है कि मलबे के निचे भी कुछ लोग फंसे होंगे। घटना के बाद यहां पुलिस की कई टीम को भेजा गया है। साथ ही स्थानीय प्रशासन भी हालात पर नज़र रखे हुए है।

RELATED ARTICLES

राष्ट्रीय संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन ने मनाया सम्मान समारोह

लखनऊ। 9वें उत्तर प्रदेश महोत्सव, सीतापुर रोड, लखनऊ में राष्ट्रीय संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन ने भव्य सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय संरक्षक दिलीप...

लॉस एंजिलिस : जंगल की आग पर काबू पाने की कवायद तेज, अब तक 26 लोगों की मौत

लॉस एंजिलिस (अमेरिका). अमेरिका के पश्चिमी तटीय लॉस एंजिलिस क्षेत्र में जंगल में लगी आग में मरने वालों की संख्या 24 हो गई और...

इंडिया ओपन : भारत ने सबसे बड़ा दल उतारा, नजरें सात्विक और चिराग पर

नयी दिल्ली। भारत ने मंगलवार से यहां शुरू हो रहे सितारों से सजे इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में अपना सबसे बड़ा दल उतारा...

Latest Articles